बिल गेट्स, हिलेरी क्लिंटन, शाहरुख खान, विराट कोहली के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा

The Hindi Post

नई दिल्ली | ट्विटर ने चार लाख से अधिक उपभोक्ताओं के लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिया हैं.

जिनके एकाउंट्स से ब्लू टिक हटा हैं उसमें बिल गेट्स, हिलेरी क्लिंटन, शाहरुख खान, विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा जोनास जैसे नाम शामिल हैं.

ट्विटर ने यह कार्रवाई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क की उस घोषणा के कई महीने बाद की है जिसमें उन्होंने ब्लू टिक के लिए उपभोक्ताओं को ट्विटर की सब्सक्रिप्शन आधारित सेवा लेने के लिए कहा था.

भारत में ब्लू टिक के लिए उपभोक्ता को 900 रुपये प्रति माह (या 9,400 रुपये प्रति वर्ष) का भुगतान करना पड़ेगा.

लिगेसी खातों के ब्लू टिक खोने वालों में अरबपति दानदाता बिल गेट्स, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोरसी और अरबपति जॉर्ज सोरोस शामिल हैं.

अन्य बड़े नामों में पोप, बेयॉन्स, किम कार्दशियन और ओपरा विनफ्रे हैं।

भारत में आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां; और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर तथा रोहित शर्मा ने ब्लू टिक खो दिए हैं.

सूची में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी जैसे कई राजनेता भी शामिल हैं.

Yogi Adityanath Blue Tick (1)

Rahul Gandhi Blue Tick (1)

ट्विटर ने 2009 में ब्लू टिक देने की शुरुवात की थी ताकि उपयोगकर्ता मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, कंपनियों, समाचार संगठनों के असली अकाउंट की पहचान की जा सके. उस समय ब्लू टिक के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता था.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!