चलती कार को बाइक सवार बदमाशों ने बीच सड़क रोका, हथियार के दम पर रुपयों से भरा बैग लूटा, हुए फरार, घटना हुई CCTV में कैद

The Hindi Post

देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद है और उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है. हुआ यह है कि राजधानी के प्रगति मैदान टनल (सुरंग) में चार अज्ञात लोगों ने बंदूक की नोक पर एक डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी से कथित तौर पर 2 लाख रुपये लूट लिए.

इस घटना को दिन के उजाले में बीच सड़क पर अंजाम दिया गया है. यह वारदात CCTV में कैद हो गई है. बदमाश दो बाइक पर आए थे. उन्होंने हेलमेट पहने हुए थे. ऐसा करके वो अपनी पहचान छुपा लेने में सफल रहे है. हालांकि, दिल्ली पुलिस अब उनको ढूंढ़ने में लग गई है.

पुलिस ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि यह घटना तब हुई जब पीड़ित पैसे पहुंचाने के लिए कैब से गुरुग्राम जा रहे थे.

घटना का जो CCTV फुटेज सामने आया है उसमें साफ देखा जा सकता है कि 4 बदमाश 2 मोटर साइकिलों पर सवार होकर आते हैं और फिर बंदूक की नोक पर लूट को अंजाम देकर फरार हो जाते है. इस वारदात को अंजाम देने समय, बदमाश बिलकुल बेखौफ होते है.

पुलिस के अनुसार, पटेल सज्जन कुमार नाम का व्यक्ति ओमिया इंटरप्राइजेज, चांदनी चौक में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करते है. 24 जून को वो अपने एक साथी जिगर पटेल के साथ चांदनी चौक से गुरुग्राम जा रहे थे. उनके पास पैसों से भरा बैग था जो उन्हें वहां किसी को देना था. दोनों ने लाल किला से कैब बुक की. कैब से दोनों गुरुग्राम जा रहे थे जब प्रगति मैदान टनल में बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और बंदूक की नोक पर रुपयों से भरा बैग लूट लिया.

सब कुछ दिनदहाड़े हुआ और कोई कुछ नहीं कर पाया. इसके बाद पूरी घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!