वेटलिफ्टिंग की नेशनल चैंपियन की गर्दन टूटी, जिम में 270 किलो की रॉड ऊपर गिरी

The Hindi Post

राजस्थान के बीकानेर से एक दुखद खबर सामने आई हैं. यहां एक महिला वेटलिफ्टर की दर्दनाक मौत हो गई हैं. मृतका का नाम यष्टिका आचार्य था. वह 17 साल की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यष्टिका जिम में प्रैक्टिस कर रही थी. वह अपने कंधे पर 270 किलो वजन उठाने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वेट उनकी गर्दन पर आ गया. इस कारण उनके गर्दन की हड्डी टूट गई और उनकी मौत हो गई.

जिम में उनके साथ प्रेक्टिस करने वाले अन्य खिलाड़ियों ने बताया कि यष्टिका रोज की तरह कोच की मौजूदगी में प्रैक्टिस कर रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया. हादसे की वजह से यष्टिका बेहोश हो गई थी वही तेज झटका लगने से कोच पीछे जा गिरे थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यष्टिका को पहले जिम में ही फर्स्ट-ऐड देने की कोशिश की गई थी. इसके बाद वहां मौजूद खिलाड़ी उन्हें अस्पताल ले गए थे. यहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस दुखद घटना का वीडियो सामने आया हैं. यह हादसा मंगलवार की शाम को 7 बजे के करीब हुआ था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!