बिना एनेस्थीसिया दिए कर दी महिलाओं की नसबंदी, पीड़ितों ने कहा बहुत दर्द हुआ
बिहार के खगड़िया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां के अलौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कराने आई कई महिलाओं की नसबंदी कथित तौर पर बिना एनेस्थीसिया दिए ही कर दी गई.
महिलाओं ने कहा कि इससे वो दर्द के कारण तड़प उठी. उनको असहनीय दर्द का सामने करना पड़ा.
महिलाओं ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने उनके हाथ और पैर को पकड़ लिया था इसके बाद डॉक्टर ने सर्जरी कर दी. कुछ महिलाओं का आरोप है कि डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं थे और इसलिए स्वास्थ्यकर्मियों ने ही सर्जरी की.
इसके बाद महिलाओं ने हंगामा मचा दिया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि बिना एनेस्थीसिया का इंजेक्शन दिए उनका जबरन ऑपरेशन कर दिया गया और उनकी एक भी न सुनी गई.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 24 महिलाओं ने नसबंदी कराने के लिए अपनी रजामंदी दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं की नसबंदी कथित तौर पर बिना एनेस्थीसिया दिए ही कर दी गई.
ANI ने एक महिला के हवाले से रिपोर्ट किया कि नसबंदी के बाद एनेस्थीसिया दिया गया. महिला ने कहा कि उसे बहुत दर्द का एहसास हुआ.
Khagaria,Bihar: Women sterilized allegedly without being administered anaesthesia
Negligence happened.Anaesthesia wasn’t given during operation but after it. It hurt too much:P Kumari,victim woman
It’s matter of investigation.Action to be taken after it:Dr A Jha,civil surgeon pic.twitter.com/VcrGaiLCQE
— ANI (@ANI) November 17, 2022
खगड़िया के जिलाधिकारी आलोक रंजन ने इस मामले में जांच बैठा दी है.
मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ. ए. झा ने कहा कि जांच कराई जाएगी और इसके बाद कार्रवाई होगी.
बताया गया है कि एक निजी एजेंसी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर नसबंदी कराने का शिविर आयोजित किया था. बहरहाल, इस मामले से बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं की कलई एक बार फिर खुल गई है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क