बेहद सनसनीखेज! बिना किसी डर के अस्पताल के कमरा नंबर 209 में घुसे पांच बदमाश, सभी के हाथ में थे हथियार, उतार दिया मरीज को मौत के घाट, पूरी वारदात CCTV में कैद

murder in Patna hospital 2 (1) (1)
The Hindi Post

पटना | बिहार की राजधानी पटना के पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि अपराधी अस्पताल में घुसते है, गोलियां चलाते है और फिर आराम से वहां से निकल जाते है.

यह घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है. हत्या के मामले में जेल में बंद चंदन मिश्रा की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसी दौरान विरोधी गुट के बदमाशों ने अस्पताल पहुंचकर चंदन की हत्या कर दी.

सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 5 हथियारबंद युवक पारस अस्पताल के अंदर प्रवेश करते हैं और चंदन मिश्रा के वार्ड में जाकर फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार देते हैं. चौंकाने वाली बात यह रही कि इस दौरान उस कमरे के बाहर या आसपास कोई भी सुरक्षाकर्मी कर्मी तैनात नहीं था.

पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा हत्या के कई मामलों में आरोपी था और एक केस में उसे सजा भी मिल चुकी थी. वह बहुत खतरनाक अपराधी था. इसी वजह से कुछ दिन पहले उसे बक्सर से भागलपुर जेल भेजा गया था. इस दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आईजी जितेंद्र राणा ने बताया, “बक्सर जिले का एक बड़ा अपराधी चंदन मिश्रा हाल ही में इलाज के लिए जेल से पैरोल पर बाहर आया था. ऐसा प्रतीत होता है कि यह घटना या तो आपसी झगड़े या विरोधी गिरोहों के कारण हुई. इलाज के दौरान ही कुछ अपराधियों ने उस पर हमला किया और उसे कई गोलियां मारी. इस बारे में अधिक जानकारी डॉक्टर ही साझा करेंगे.”

उन्होंने कहा कि चंदन मिश्रा एक बड़ा अपराधी था और पुलिस पता लगा रही है कि उसे गैंगवॉर के चलते गोली मारी गई है या इस हमले का कोई और कारण है. हम इस घटना के बारे में पता लगा रहे हैं और इसमें शामिल अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. मामले को लेकर बक्सर पुलिस के साथ भी संपर्क में हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि यहां के कर्मचारियों की इस घटना में मिलीभगत हो सकती है. इसलिए जो भी सुरक्षाकर्मी अस्पताल में ड्यूटी पर थे उनसे भी पूछताछ की जाएगी. उनसे पूछा जाएगा कि अपराधी हथियार लेकर अस्पताल में कैसे पहुंचे.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!