रांची में बिहार के मंत्री नितिन नबीन पर उपद्रवियों का हमला, गाड़ी में छिपकर जान बचाई

बिहार के मंत्री नितिन नबीन (फाइल फोटो)

The Hindi Post

रांची | भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद के बयान पर शुक्रवार को रांची में हुए बवाल के दौरान उपद्रवियों ने बिहार के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा नेता नितिन नवीन पर भी हमला कर दिया. उन्होंने किसी तरह गाड़ी में छिपकर हमलावरों से अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी उन्होंने झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा को दे दी है.

नितिन नवीन ने आईएएनएस को बताया कि वह रांची में एक पारिवारिक समारोह में भाग लेने आये थे. शुक्रवार अपराह्न् करीब साढ़े तीन बजे वह मेन रोड होकर जा रहे थे, तभी प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कई गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया. उनकी गाड़ी पर भी पत्थर और डंडों से वार किये गये. उनकी कार का शीशा चकनाचूर हो गया. उनके ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी भगाई और किसी तरह वह उपद्रव वाले इलाके से बाहर निकल पाए.

विज्ञापन
विज्ञापन

आज शुक्रवार को भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान पर रांची में तीन घंटे से ज्यादा समय तक बवाल हुआ. पथराव और लाठीचार्ज में दो दर्जन से भी ज्यादा लोग जख्मी हो गये हैं. बेकाबू भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा भी पथराव में जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए एक निजी हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.

बता दें कि नुपुर शर्मा के बयान का विरोध कर लोग जुमे की नमाज के बाद बेकाबू हो गये थे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की. उग्र प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया गया. शहर में हालात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स को बुलाया गया है. मेन रोड, कर्बला चौक और डोरंडा में हालात पर काबू पाने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स और बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी बुलाये गये हैं.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!