दर्दनाक हादसा: करंट लगने से 8 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे

कांवड़ियों की करंट लगने से मौत के बाद रोते बिलखते उनके परिजन (आईएएनएस)

The Hindi Post

हाजीपुर | बिहार के वैशाली जिले में बड़ी घटना घटी है. यहां हाई वोल्टेज बिजली की तार की चपेट में आने से आठ कांवड़ियों की मौत हो गई है. ये सभी एक वाहन पर सवार होकर हरिहरनाथ मंदिर जलाभिषेक करने जा रहे थे.

पुलिस के अनुसार, यह घटना सुलतानपुर गांव की है. यह हादसा कैसे हुआ इसके बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है लेकिन आशंका है कि डीजे ट्रॉली में बांधकर ले जाने के दौरान 11 हजार वोल्ट का तार माइक के संपर्क में आ गया होगा. इससे डीजे ट्रॉली में करंट उतर आया और यह दर्दनाक हादसा हो गया.

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) ओम प्रकाश ने बताया कि सभी मृतक सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे. ये सभी सावन के महीने में प्रत्येक रविवार को गांव से निकलते थे. ऐसा ही उन्होंने 4 अगस्त को भी किया. रात करीब 12 बजे सभी लोग पहलेजा घाट से गंगाजल भरने और हरिहरनाथ मंदिर जलाभिषेक करने निकले थे. तभी यह घटना घट गई.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना के बाद तत्काल बिजली कार्यालय को फोन किया गया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!