मॉल में स्पॉ की आड़ में जिस्मफरोशी, 99 युवक-युवतियां हिरासत में, 7 पर FIR दर्ज

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

गाजियाबाद | गाजियाबाद के पैसेफिक मॉल में चल रहे 8 स्पॉ सेंटरों पर बुधवार शाम को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान 99 युवक-युवतियां हिरासत में लिए गए. पुलिस ने इनमें से 5 युवक और 2 युवतियों को गिरफ्तार किया है. ये सातों स्पॉ सेंटर के मैनेजर हैं. बाकी 58 युवतियों को छोड़ दिया गया है. वहीं, 34 कस्टमर युवकों को भी जमानत पर छोड़ा गया है. इन सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा थाना लिंक रोड में दर्ज किया गया है.

8 स्पॉ सेंटरों से करीब एक लाख रुपए कैश, बड़ी संख्या में मोबाइल, रजिस्टर, डायरी, कपड़े और आपत्तिजनक सामग्री रिकवर हुई है.

डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने अपनी स्पेशल टीम के मेंबरों को कस्टमर बनाकर इन स्पॉ सेंटरों पर भेजा था, तब जाकर यहां की सच्चाई सामने आई.

पुलिस का दावा है कि स्पॉ सेंटरों पर मसाज और थेरेपी की आड़ में जिस्मफरोशी का खुला धंधा चल रहा था. कस्टमर को आकर्षक मसाज देने के नाम पर लुभाकर इन सेंटरों तक लाया जाता था. फिर सेंटर के केबिन में पहुंचते ही लड़कियां सब कुछ ऑफर कर देती थी. एक कस्टमर से 3 से 5 हजार रुपए तक वसूले जा रहे थे. जो लड़कियां यहां पर काम कर रही थीं उन्हें प्रति कस्टमर की एवज में कमीशन मिलता था. घर से ये लड़कियां ब्यूटी पार्लर या कॉल सेंटर में जॉब करने की बात कहकर निकलती थी.

पैसेफिक मॉल दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर गाजियबाद के कौशांबी एरिया में स्थित है. यहां पर 9 स्पॉ सेंटर संचालित हैं. पुलिस को इनके बारे में काफी दिनों से अनैतिक देह व्यापार कराने की सूचनाएं मिल रही थी. अफसरों की टीम ने अपने मुखबिर भेजकर पहले ये सूचनाएं वेरीफाई कराई. इसके बाद डीसीपी विवेक चंद्र यादव और एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स लेकर बुधवार शाम इन स्पॉ सेंटरों पर छापा मार दिया.

डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि 8 स्पॉ सेंटरों पर सेक्स रैकेट चल रहा था. यहां से 60 लड़कियां और 39 लड़कों को हिरासत में लिया है. इसमें बड़ी संख्या में ऐसी लड़कियां हैं जिनसे जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था. ऐसी लड़कियों को इस केस में विक्टिम बनाकर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. जो लड़कियां अपनी मर्जी से इसमें इन्वॉल्व हैं उनके और स्पॉ सेंटर संचालकों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम का केस दर्ज कर लिया गया है.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!