अजित पवार को बड़ा झटका.. शरद पवार ने …

The Hindi Post

पुणे (महाराष्ट्र) | राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को बड़ा झटका लगा है. पुणे में पिंपरी-चिंचवाड़ के करीब दो दर्जन पार्टी पदाधिकारी बुधवार को शरद पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हो गए.

शरद पवार ने अपने आवास पर आयोजित एक छोटे से समारोह में पार्टी के अन्य नेताओं की मौजूदगी में 20 पूर्व नगर निगम पार्षदों सहित कई महिलाओं का एनसीपी (शरद पवार) में शामिल होने पर स्वागत किया और उन्हें पार्टी का झंडा और स्टोल दिया.

पाला बदलने वाले प्रमुख लोगों में एनसीपी के पूर्व शहर अध्यक्ष अजीत गव्हाने, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल भोसले, छात्र विंग प्रमुख यश साने, भोसरी विधानसभा सीट के प्रमुख पंकज भालेकर और करीब 20 पूर्व नगर निगम पार्षद और अन्य इकाई प्रमुख शामिल हैं.

उन्होंने एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, जबकि साने ने इस सप्ताह की शुरुआत में एनसीपी छात्र विंग के अध्यक्ष प्रशांत कदम को अपना इस्तीफा भेजा था. वह बुधवार को एनसीपी (एसपी) में शामिल हो गए.

यह चौंकाने वाला घटनाक्रम शनिवार (20 जुलाई) को पिंपरी-चिंचवाड़ में शरद पवार की होने वाली रैली से पहले हुआ है. पुणे के अन्य हिस्सों से एनसीपी के और भी नेता-पदाधिकारी इसी तरह का कदम उठा सकते हैं. राज्य विधानसभा का चुनाव में बस तीन महीने ही बचे है.

पुणे के एक नेता ने बताया कि गव्हाने जैसे कुछ पदाधिकारी लोकसभा चुनाव के लिए एनसीपी से टिकट न मिलने से कथित तौर पर नाराज थे या एनसीपी से विधानसभा चुनाव के लिए सारी उम्मीदें खो चुके थे और इसलिए वह एनसीपी (एसपी) में शामिल हो गए.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!