बड़ा हादसा: पहले ब्लास्ट फिर लगी भीषण आग, पटाखा फैक्ट्री हुई स्वाहा, अब तक 6 लोगों की मौत और 59 घायल

The Hindi Post

भोपाल/हरदा | मध्य प्रदेश के हरदा जिले में चल रही एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए कई विस्फोटों के बाद लगी भीषण आग में छह लोगों की मौत हुई है और 59 लोग घायल हुए हैं. घायल और झुलसे लोगों का इलाज जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार, हरदा के बैरागढ़ इलाके में मगरधा रोड के करीब एक आवासीय बस्ती है और यहां एक अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित थी. इस फैक्ट्री में मंगलवार को विस्फोट होने के साथ ही आग लग गई. आसमान पर आग और धुएं के गुबार नजर आने लगे. यह आग भीषण रूप ले चुकी है और उसने कई मकानों को भी प्रभावित किया है.

हरदा के कलेक्टर ऋषि गर्ग ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि छह लोगों की मौत हुई है और 59 लोग घायल हुए हैं. इन घायलों का उपचार जारी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. आग पर काबू पाने के लिए आसपास से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे को लेकर X पर लिखा, “हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मंत्री उदय प्रताप सिंह और वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं.”

उन्होंने इस हादसे में झुलसे और घायलों को बेहतर उपचार मुहैया कराने को लेकर भोपाल तथा इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा है. साथ ही इंदौर व भोपाल से फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भेजा जा रहा है.

इस फैक्ट्री में पटाखों में विस्फोट और आग के विकराल रुप लेने के बाद आसपास के कई मकान भी जद में आ गए. इतना ही नहीं, फैक्ट्री के आसपास के इलाके में मकान से उछले ईंट- पत्थर ने सड़कों से गुजरते लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया. परिणाम स्वरुप वे सड़क पर गिर गए. कई लोग सड़क पर अचेत अवस्था में भी नजर आए.

राज्य सरकार के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने भी इस हादसे को दुखद बताया है और उनका कहना है कि आग भीषण है और उस पर काबू पाने के लिए आसपास के क्षेत्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई हैं. इस फैक्टरी को बैन और ब्लैक लिस्टिड कर दिया गया था. उसके बाद कैसे चल रही थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.

स्थानीय लोगो का कहना है कि एक के बाद एक कई धमाके सुनाई दिए और आग का गुबार नजर आने लगा. इसके साथ ही पटाखा फैक्टरी के आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. यह धमाके इतने तेज थे कि आसपास का इलाका भी दहल गया.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!