छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने महिला के चेहरे पर मारा ब्लेड, लगे 118 टांके, CM शिवराज ने अफसरों को किया तलब

The Hindi Post

भोपाल | मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बदमाशों ने एक महिला के चेहरे पर ब्लेड मार दिया। ब्लेड का घाव इतना गहरा और बड़ा था कि 118 टांके लगाने पड़े। इस मामले के सामने आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े अफसरों को तलब किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, टीटी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने युवकों द्वारा सीटी बजाने और फब्तियां कसने का विरोध किया तो मनचलों ने उसके चहेरे पर ब्लेड से वार कर दिया। ब्लेड के हमले से महिला का चेहरा माथे से लेकर कान तक लहूलुहान हो गया। महिला को कुल 118 टांके लगे है। यह घटना नौ जून की रात की है।

महिला का नाम सीमा सोलंकी है। उसने बताया है कि वह एक चिकित्सक के यहां काम करती है। नौ जून की रात को वह अपने पति के साथ घर वापस जा रही थी, तभी एक स्थान पर पानी की बोतल लेने पति रुके और वह मोटर साइकिल के पास ही खड़ी रही तभी तीन युवक ऑटो से आए और सीटी बजाते हुए भद्दी गालियां देने लगे। इस बात पर सीमा को गुस्सा आ गया और उसने उन युवकों को तमाचा मार दिया। भीड़ जमा हुई तो तीनों युवक भाग गए। उसके बाद वह पति के साथ मोटर साइकिल से जा रही थी, तभी तीनों युवक पीछे से आए और ब्लेड से हमला कर दिया। इस हमले में वह पूरी तरह खून से नहा गई और लथपथ होकर बेसुध हो गई।

इस मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री चौहान ने पुलिस कमिश्नर, संभागायुक्त सहित अन्य अधिकारियों केा तलब किया है। इन अफसरों के साथ चौहान ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की और सख्त निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने महिला के घर जाकर उसका हल जाना।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!