शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया को इस अंदाज में किया KISS, वायरल हो रहा वीडियो
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. वो अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बन गए हैं. पर उनके शपथ लेने से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी मेलेनिया को Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं. इस पल से जुड़े तमाम मीम्स भी सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किए जा रहे है.
दरअसल, समारोह में शपथ लेने के लिए जब ट्रंप आए तो सभी नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पहली महिला के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप भी समारोह में मौजूद थी. उन्होंने एक चौड़ी सी हैट पहन रखी थी.
शपथ लेने से पहले ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलेनिया से एक प्यारी मुलाकात भी की. ट्रंप ने उन्हें गले गाया और Kiss किया. लेकिन ये ‘किस’ हैट की वजह से ‘मिस’ हो गया. ऐसे में ट्रंप के Kiss का यह अंदाज काफी वायरल हो गया.
इस पर तरह-तरह के मीम्स बन रहे हैं और लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक एक्स यूजर ने कॉमेंट किया, “आखिर ऐसी हैट पहनने की जरूरत क्या थी..?” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि, मेलेनिया ने अपने हैट से ट्रंप के किस की कोशिश को नाकाम कर दिया, स्मार्ट वूमेन….”
Trump gives Melania an air-kiss as not to mess up her gorgeous look.
That’s respect.pic.twitter.com/G5dRcdgyX7
— Paul A. Szypula 🇺🇸 (@Bubblebathgirl) January 20, 2025