श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे से पहले भारतीय प्लेयर्स पहुंचे पद्मनाभस्वामी मंदिर, दर्शन किए, लिया आशीर्वाद
भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में तीन में से दो मैच जीत चुकी है.
वहीं तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में भगवान के दर्शन और पूजन करने पहुंचे. भारतीय खिलाड़ियों की पद्मनाभस्वामी मंदिर में पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचे. इन प्लेयर्स ने यहां पहुंच कर पूजापाठ किया और प्रसाद लिया.
पूजा के दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी पारंपरिक परिधान में नजर आएं. भारतीय खिलाड़ियों की इस परिधान में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क