जेल जाने के पहले CM केजरीवाल ने जारी किया वीडियो, कहा – “इस बार हो सकता है कि ये मुझे और ….”
लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 दिनों की अंतरिम जमानत मिली हुई है. उन्हें अब दो जून को कोर्ट में सरेंडर करना है. हालांकि, उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाए जाने की मांग की थी, जिसे स्वीकार नहीं किया गया. जेल जाने से पहले उन्होंने दिल्ली की जनता के नाम एक संदेश दिया है.
उन्होंने कहा, “मुझे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार करने के लिए मुझे 21 दिन की मोहलत दी थी. कल 21 दिन पूरे हो रहे है. परसों मुझे सरेंडर करना है. परसों मैं वापस तिहाड़ जेल चला जाऊंगा. मुझे नहीं पता कि इस बार ये लोग मुझे कितने दिन जेल में रखेंगे पर मेरे हौसले बुलंद है. देश को तानाशाही से बचाने के लिए मैं जेल जा रहा हूं. इसका मुझे फक्र है. इन्होंने मुझे कई तरह से तोड़ने की कोशिश की, मुझे चुप कराने की कोशिश की लेकिन यह सफल नहीं हुए. जब मैं जेल में था तो इन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित किया. इन्होंने मेरी दवाएं रोक दी. मैं 20 साल से सीरियस डायबिटीज का मरीज हूं. मुझे पिछले 10 सालों से रोज इन्सुलिन के इंजेक्शन लग रहे है. जेल में इन्होंने मुझे कई दिनों तक इन्सुलिन के इंजेक्शन नहीं दिए. मेरी शुगर 300-325 तक पहुंच गई. इतने दिनों तक शुगर इतनी हाई रहे तो किडनी खराब हो जाती है. पता नहीं ये लोग क्या चाहते थे. इन्होंने ऐसा क्यों किया? जेल में मैं पचास दिन था. इन 50 दिनों में जेल में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया. जेल से छूटने के बाद भी वजन नहीं बढ़ रहा. डॉक्टर कह रहे है कि यह शरीर में किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है. कई टेस्ट करवाने की जरुरत है. मेरे यूरिन में भी कीटोन लेवल बहुत ज्यादा हो गया है. परसों मैं सरेंडर करूंगा. सरेंडर करने के लिए दोपहर लगभग तीन बजे घर से निकलूंगा. इस बार हो सकता है कि ये मुझे और प्रताड़ित करे. लेकिन मैं झुकूंगा नहीं. आप अपना ख्याल रखना. मुझे जेल में आप की बहुत चिंता रहती है. आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा. मैं बेशक आपके बीच मैं नहीं रहूंगा लेकिन आप चिंता मत करना आपके सारे काम चलते रहेंगे. मैं चाहे जहा रहूं – दिल्ली के काम नहीं रुकने दूंगा.”
मुझे परसों सरेंडर करना है। माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया। https://t.co/1uaCMKWFhV
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 31, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क