सावधान हो जाए! JIO के नाम से आ रहा है फेक मैसेज, अगर की यह गलती तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

The Hindi Post

साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए चलाए जा रहे साइबर दोस्त ने एक जरूरी चेतावनी जारी की है. इसमें Jio के नाम का इस्तेमाल किया गया है.

X प्लेटफॉर्म पर मौजूद साइबर दोस्त ने पोस्ट करके बताया है कि Jio नाम के एक मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है. यह असल में APK File है, जिसे फोन में इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स का मोबाइल हैक भी हो सकता है. ऐसे में यूजर्स का बैंक खाता तक खाली हो सकता है.

साइबर दोस्त का पोस्ट

पोस्ट में साइबर दोस्त ने कहा, Jio इंटरनेट स्पीड #5G नेटवर्क कनेक्शन.apk जैसे फाइल को डाउनलोड न करें. यह एक खतरनाक फाइल है, जो आपके फोन को हैक कर सकती है और आपका डेटा चुरा सकती है. सुरक्षित रहने के लिए केवल आधिकारिक ऐप स्टोर से ही ऐप्स डाउनलोड करें.

Apk File क्यों डाउनलोड नहीं करनी चाहिए?

अनजान सोर्स से आने वाली Apk File को मोबाइल में डाउनलोड करने की वजह से कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. ये डिवाइस के लिए एक बड़ा खतरा खड़ा कर सकता है. ये आपका बैंक खाता और कई सेंसटिव डिटेल्स आदि को चोरी कर सकते हैं.

Apk File से क्या हो सकते हैं खतरा?

अनजान सोर्स से आने वाली Apk File में मैलवेयर, स्पाईवेयर और वायरस आदि हो सकते हैं, जो फोन में इंस्टॉल होने के बाद हैकर्स के लिए काम कर सकती हैं. हैकर्स इससे मोबाइल में मौजूद सेंसटिव डिटेल्स को चोरी कर सकता है और फोन का रिमोट एक्सेस भी हासिल कर सकते हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!