भाजपा में नहीं रूक रहा इस्तीफों का सिलसिला, अब विधायक मुकेश वर्मा ने छोड़ी पार्टी

The Hindi Post

लखनऊ | उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के शिकोहाबाद से विधायक मुकेश वर्मा के भी इस्तीफा देने के बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा से इस्तीफे का सिलसिला गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।

राज्य भाजपा अध्यक्ष को संबोधित अपने पत्र में, वर्मा ने आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ सरकार पिछले पांच वर्षों में कमजोर वर्गों, युवाओं, किसानों, दलितों और ओबीसी की समस्याओं को दूर करने में विफल रही है।

उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों और व्यापारियों को शासन में नुकसान हुआ है।

Mukesh Verma MLA quits BJP

विधायक ने यह भी कहा कि वह अब पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में काम करेंगे।

मौर्य, दारा सिंह चौहान (दोनों मंत्री) रोशन लाल वर्मा, बृजेंद्र प्रजापति, भगवती शरण सागर, विनय शाक्य और अवतार सिंह भड़ाना ने पिछले दो दिनों में इस्तीफा दे दिया है।

भड़ाना जो रालोद में शामिल हो गए हैं, उन्हें छोड़कर बाकी अन्य सभी विधायकों के शुक्रवार को समाजवादी पार्टी में शामिल होने की संभावना है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!