बैंक मैनेजर ने की आत्महत्या, पहने हुए थे महिलाओं के अंत:वस्त्र
चंडीगढ़ | लुधियाना (पंजाब) में चौंकाने वाली घटना हुई है. यहां एक बैंक मैनेजर ने अपने किराये के मकान में शुक्रवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि बैंक मैनेजर ने महिलाओं के अंत:वस्त्र (अंडर गारमेंट्स) पहन रखे थे.
विनोद कुमार अमरपुरा इलाके में पहली मंजिल पर अकेले रहते थे. शुक्रवार सुबह उसका शव एक रस्सी के सहारे झूलता मिला.
पुलिस को उनके कमरे से महिलाओं के कपड़े मिले हैं.
कुमार एक बैंक में मैनेजर के पद पर काम करते थे. वो दो साल से अकेले रह रहे थे. उनकी पत्नी और बच्चे फिरोजपुर शहर में रहते है.
जांच अधिकारी आत्मा राम ने मीडिया को बताया कि मृतक का मोबाइल जांच के लिए साइबर सेल को दिया गया है. उन्होंने कहा कि आत्महत्या का यह दुर्लभ मामला है. हालांकि, कुमार की मौत कैसे हुई इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट से होगी.
पुलिस ने बताया कि कुमार अपने परिवार से मिलने के लिए फिरोजपुर गए थे था और गुरुवार की रात लुधियाना स्थित अपने आवास पर लौट आए थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)