फ्लैट में मृत मिले बांग्लादेश के सांसद, बांग्लादेश के गृह मंत्री ने कहा – सांसद की हुई हत्या
बांग्लादेशी सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम का कोलकाता में शव मिला हैं. दरअसल, उनकी हत्या कर दी गई है. बांग्लादेशी अखबार – द डेली स्टार में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, (बांग्लादेश के) गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने कहा कि सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता में हत्या कर दी गई हैं. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं.
खान ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “भारत में लापता हुए अवामी लीग (पार्टी का नाम) के सांसद अनवारुल अजीम की कोलकाता के एक फ्लैट में हत्या कर दी गई. हमें पता चला है कि हत्या करने वाले बांग्लादेशी लोग हैं. यह एक सुनियोजित हत्या थी.”
उन्होंने कहा, “जांच पूरी होने पर पता चलेगा कि उनकी हत्या क्यों की गई, किसने उनकी हत्या की और हत्या करने के लिए किस तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया.”
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, अनवारुल अजीम का शव कोलकाता के एक अपार्टमेंट से मिला.
तीन बार के सांसद, अजीम पिछले आठ दिनों से लापता थे. वह 12 मई को अपना इलाज कराने कोलकाता आए थे. वह कोलकाता के बारानगर में अपने दोस्त गोपाल बिस्वास के घर पर रुके थे.
हालांकि, 14 मई को वह गोपाल बिस्वास के घर से यह कहकर निकले थे कि वह कुछ समय में लौट कर आ जाएंगे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह तब से लापता थे और उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था.
15 मई को गोपाल बिस्वास ने स्थानीय पुलिस स्टेशन को इस बारे में सूचना दी. पुलिस ने कोलकाता स्थित बांग्लादेश के उप उच्चायोग को इसके बारे में जानकारी भेजी.
इस बीच, पुलिस ने लापता सांसद का पता लगाना शुरू कर दिया.
न्यू टाउन स्थित अपार्टमेंट से सांसद अनवारुल अजीम का शव बरामद होने के बाद पुलिस को पता चला कि उन्होंने इस अपार्टमेंट को किराए पर ले रखा था.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों ने जांच अधिकारियों को बताया कि बांग्लादेशी सांसद से मिलने के लिए अक्सर कुछ लोग आया करते थे.
बिधाननगर सिटी पुलिस की एक टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.
आवासीय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही हैं. वे उन लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जो बांग्लादेशी सांसद से अक्सर मिलने आते थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)