रोमांचक मैच में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को पांच रन से हराया, सीरीज भी जीती
ढाका | मेहदी हसन मिराज (100 नाबाद) और इबादत हुसैन (3/45) के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (एसबीएनएससी) में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश ने भारत को 5 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है.
बांग्लादेश के 271 रनों के जवाब में भारत 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 266 रन ही बना सका. टीम की ओर से श्रेयस अय्यर (82), अक्षर पटेल (56) और रोहित शर्मा (नाबाद 51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से इबादत हुसैन के अलावा मेहदी हसन मिराज और शाकिब अल हसन ने दो-दो विकेट और मुस्ताफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह ने एक-एक विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरू से पीछा करने की हालात में नहीं दिखी. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया ने 18.3 ओवर में 64 रनों पर ही चार विकेट खो दिए थे. इस दौरान, चोटिल रोहित शर्मा की जगह सलामी बल्लेबाज के रूप में आए विराट कोहली (5), शिखर धवन (8), वाशिंगटन सुंदर (11) और केएल राहुल (14) जल्द ही पवेलियन लौट गए.
इसके बाद, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 101 गेंदों में 107 रनों की साझेदारी करके भारत को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश की. इस दौरान, दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए, लेकिन 35वें ओवर में मेहदी की गेंद पर श्रेयस (82) तेज गति से रन बनाने के चक्कर में कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 175 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा.
इसके बाद, अक्षर (56) और शार्दुल ठाकुर (7) भी जल्दी आउट हो गए, जिससे भारत की पारी एक बार फिर से लड़खड़ा गई. दीपक चाहर ने चोटिल रोहित शर्मा का साथ दिया, लेकिन वह भी 11 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होते ही 45.1 ओवर में 213 पर आठ विकेट गंवा दिए. इस बीच, मोहम्मद सिराज भी 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए.
भारत को आखिरी के दो ओवर में 40 रन जीतने के लिए चाहिए थे, लेकिन रोहित के 51 नाबाद रहने के बावजूद भारत 5 रन से हार गया, जिससे बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली और भारत से अपनी जमीन पर लगातार दूसरी सीरीज जीत ली.
अंगूठे में लगी चोट के कारण रोहित शर्मा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और एक समय बांग्लादेश के मुंह से लगभग जीत छिन ही ली थी लेकिन आखिरी गेंद पर जीत के लिए छक्का नहीं मार पाए.
आईएएनएस