दूसरे धर्म के युवक के साथ स्कूटर पर जा रही युवती को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रोका, तनाव फैलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

दक्षिण कन्नड़ | कर्नाटक के कन्नड़ जिले के मंगलुरु में मोरल पुलिसिंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इससे इलाके में तनाव है.

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान अक्षय राव और शिबिन पड्डिकल के रूप में हुई है.

सोमवार शाम की घटना के बाद मॉर्गन्स गेट इलाके में दो धर्मों के युवा इकट्ठा हो गए और उनमें तीखी बहस हो गई.

पुलिस के मुताबिक, चिक्कमगलुरु की एक युवती दूसरे धर्म के युवक के साथ स्कूटर पर जा रही थी. दोनों मंगलुरु में एक स्टॉल पर काम करते है.

कुछ देर से उन्हें साथ घूमता देख, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका पीछा किया और पूछताछ करने के लिए रोका. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता लड़की पर दूसरे समुदाय के लड़के के साथ रहने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. घटना की जानकारी होने पर दोनों धर्मों के युवक मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जोरदार बहस होने लगी.

मामले की जानकारी होने पर पांडेश्वरा पुलिस मौके पर पहुंची और युवक-युवती और साथ ही दोनों समूहों के लोगों को थाने ला गई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!