बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की हत्या, मायावती का बयान आया सामने

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

चेन्नई | चेन्नई में बसपा के तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या कर दी गई. शुक्रवार, 5 जुलाई की शाम पेरम्बूर स्थित उनके घर के बाहर उन पर हमला किया गया. घायल आर्मस्ट्रॉन्ग को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस हत्या पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल खड़े करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग उठाई तो मुख्यमंत्री स्टालिन ने हमलावरों की गिरफ्तारी की जानकारी सोशल पर मीडिया दी.

स्टालिन ने हत्या पर अफसोस जताते हुए हमलावरों के पकड़े जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या स्तब्धकारी एवं अत्यंत दुखद है. पुलिस ने हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.”

बसपा के तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग (फाइल फोटो | आईएएनएस)

उन्होंने एक पोस्ट में आगे लिखा, “इसके साथ ही मैं आर्मस्ट्रॉन्ग की शोक संतृप्त पार्टी, परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं… मैंने पुलिस अधिकारियों को मामले की शीघ्र तहकीकात कर दोषियों को कानून के अनुसार न्याय के कटघरे में लाने का आदेश दे दिया है.”

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- “बसपा के तमिलनाडु प्रमुख थिरु आर्मस्ट्रॉन्ग की क्रूर हत्या से मुझे गहरा सदमा लगा. उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. तमिलनाडु कांग्रेस राज्य की DMK सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. मुझे विश्वास है कि सरकार दोषियों को जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाएगा.”

इससे पहले बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने X पर दुख जताते हुए नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, “बसपा तमिलनाडु राज्य इकाई के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग की आज शाम (5 जुलाई) उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई नृशंस हत्या अति-दुखद व अति-निन्दनीय है. पेशे से वकील आर्मस्ट्रॉन्ग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे. सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे.”

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!