दंगाइयों से निपटने के लिए सड़क पर पिस्टल लेकर उतरे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश, VIDEO
उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार (13 अक्टूबर) को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा हुई थी. इसमें एक युवक की मौत हो गई थी. इसके बाद भारी बवाल हुआ था. स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश की जाती रही.
इस सब के एक दिन बाद यानि सोमवार (14 अक्टूबर) को फिर से हिंसा भड़क गई. इस दौरान दुकानों, शोरूम आदि में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. गाड़ियों में आग लगा दी गई. हालात को काबू करने के लिए डीएम से लेकर एसपी तक सड़क पर उतर आए. पर उपद्रव चलता रहा.
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद लखनऊ से एसटीएफ चीफ अमिताभ यश भी बहराइच पहुंच गए. उन्होंने उपद्रवियों से मोर्चा लिया और फोर्स का नेतृत्व किया.
अमिताभ यश पुलिस फोर्स के साथ बहराइच की सड़कों पर उपद्रवियों को दौड़ाते हुए नजर आए. इस दौरान उनके हाथ में पिस्टल दिखाई दी. इस दौरान उनके दूसरे हाथ में चश्मा और मोबाइल है. अमिताभ यश के इस एक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Bahraich Is Out If Control.
STF Chief Amitabh Yash is on the frontline, armed and fearless, confronting the unruly crowd that refuses to back down. #Bahraich pic.twitter.com/8WMIYDoMsq
— Mohd Shadab Khan (@VoxShadabKhan) October 14, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क