रेप के आरोपी ने रिवॉल्वर छीनकर पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई, इलाज के दौरान मौत

अक्षय शिंदे की फाइल फोटो वाया आईएएनएस

The Hindi Post

बदलापुर (महाराष्ट्र) रेप केस के मुख्य आरोपी की मौत हो गई है. दरअसल, पुलिस अक्षय शिंदे को तलोजा जेल से बदलापुर ले जा रही थी. बदलापुर जाते समय अक्षय ने कथित तौर पर एक पुलिस अधिकारी की रिवाल्वर छीन ली. फिर उसने इसी रिवाल्वर से पुलिस टीम पर कथित तौर पर फायरिंग कर दी. इससे एक पुलिस कर्मी घायल हो गया.

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और अक्षय को गोली लग गई. वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वह गंभीर रूप से घायल था. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में अक्षय शिंदे की मौत की पुष्टि की है.

अक्षय को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. उस पर (बदलापुर के) दो बच्चियों का यौन शोषण करने का आरोप था. दोनों बच्चियां महज चार और पांच साल की है. दुष्कर्म की इस कथित घटना को अक्षय ने बदलापुर के एक स्कूल के शौचालय में अंजाम दिया था. अक्षय इसी स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

(इनपुट्स: आईएएनएस)

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!