दूसरे जेल में शिफ्ट किए गए आजम खान, बोले – “हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है..”
समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को अलग-अलग जेलों में शिफ्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, आजम खान को रविवार सुबह करीब पौने पांच बजे रामपुर जिला जेल से बाहर निकाला गया था. वहीं जेल से बाहर निकलकर आजम खान ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई.
आजम खान की पत्नी और पूर्व राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा को रामपुर जिला जेल में ही रखा गया है. बता दें कि बेटे अब्दुल्लाह आजम के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने 18 अक्टूबर को 7-7 साल की कैद की सजा सुनाई थी. साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था.
2013 के दंगो में ना जाने कितने मासूम जाटों को मरवाने का काम किया था इस सपा नेता आजम खान ने आज इसकी आवाज में ये डर देख ठंडक मिली।
बोल रहा है “हमारा एनकाउंटर भी हो सकता है”। pic.twitter.com/2Iv5MvaLTM— Ajay Sehrawat (@IamAjaySehrawat) October 22, 2023
इसके बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उन्हें रामपुर जिला जेल भेज दिया गया था लेकिन रविवार की सुबह 4:40 बजे उन्हें रामपुर जिला जेल से बाहर निकालकर शिफ्ट किया गया. सपा नेता आजम खान को सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है तो वहीं उनके छोटे बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को हरदोई शिफ्ट किया गया है. आजम खान को जब जेल से बाहर निकालकर लाया गया तो उन्होंने कहा, “हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है.”
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अब्दुल्लाह को पुलिस वैन में ले जाया गया. इसके अलावा आजम खान को पुलिस की गाड़ी में लेकर जाया गया. जब आजम को पुलिस टीम ने गाड़ी में बैठने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वो सीट पर बीच (पुलिसकर्मियों के बीच में) में नहीं बैठेंगे बल्कि साइड सीट पर ही बैठकर जाएंगे. जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना था कि हम सुरक्षा के लिहाज से बीच में बैठने के लिए कह रहे हैं. इस पर आजम ने कहा कि आप समझिए हमारी उम्र हो चुकी है, हमारी उम्र का ही ख्याल करिए आप लोग.