सरकारी आवास में मृत मिले अयोध्या के अपर जिला मजिस्ट्रेट, फर्श पर थे खून के धब्बे, पुलिस कर रही जांच

सुरजीत सिंह की फाइल फोटो (आईएएनएस)

The Hindi Post

अयोध्या के अपर जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) कानून व्यवस्था – सुरजीत सिंह गुरुवार को सिविल लाइन स्थित अपने सरकारी आवास में मृत मिले. सुरजीत सिंह को सबसे पहले उनकी मेड (घेरलू सहायिका) ने देखा. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरजीत सिंह के कमरे के फर्श पर खून के धब्बे मिले है हालांकि उनकी मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर हैं और घटनास्थल पर जांच की जा रही है. सुरजीत सिंह की मौत के कारण के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

बता दे कि इस घटना से हड़कंप की स्थिति है. मंडलायुक्त, जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस महानिरीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरजीत सिंह पिछले कुछ दिनों से कथित तौर पर बीमार थे. अब उनकी मृत्यु से परिवार को सदमा लगा है. उनका परिवार कानपुर में रहता है और उन्हें इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है.

मूल रूप से फर्रुखाबाद के रहने वाले सुरजीत सिंह अयोध्या में पोस्टिंग से पहले जौनपुर में तैनात थे.

बताया जा रहा है कि एसडीएम पद से पदोन्नत होकर सिंह ने 25 अक्टूबर 2023 को अयोध्या में एडीएम कानून व्यवस्था का पदभार संभाला था.

घटना की सूचना मिलते ही परिजन कानपुर से अयोध्या के लिए रवाना हो गए. इस बीच पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. एडीएम सुरजीत सिंह दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!