अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि परिसर में खुदाई के दौरान मिली मूर्तियां, स्तंभ, शिलाएं
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रगति पर है. इस दौरान खुदाई में प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं. इसमें अनेकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें ये अवशेष इकट्ठा करके रखे गए हैं. मौजूदा फोटो में कई मूर्तियां और स्तंभ दिख रहे है. चंपत राय अक्सर मंदिर निर्माण से जुड़ी फोटोज शेयर करते रहते हैं. इसी क्रम में उन्होंने खुदाई में मिली मूर्तियों और स्तम्भों की तस्वीर शेयर की है.
गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब मंदिर निर्माण के समय खुदाई के दौरान मिली वस्तुओं की फोटो सामने आई है. इन शिलाओं में देवी-देवताओं की कलाकृतियां उभरी हुई हैं. फोटो में मंदिरों में लगने वाले स्तंभ भी नजर आ रहे हैं.
फिलहाल, राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा होने के करीब है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क