अयोध्या के महंत ने लुलु मॉल को शुद्ध करने की कोशिश की, हिरासत में लिये गये
लखनऊ | लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज अदा करने के मुद्दे पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अयोध्या के महंत परमहंस दास को मंगलवार को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वह मॉल का शुद्धिकरण करने के लिए लुलु मॉल पहुंचे.
उन्हें मॉल में प्रवेश करने से रोक दिया गया और इसको लेकर पुलिस कर्मियों के साथ मामूली हाथापाई हुई.
संत ने संवाददाताओं से कहा कि अगर संतों को मॉल में नहीं आने दिया जा रहा है तो इसे बंद कर देना चाहिए.
परमहंस दास नियमित अंतराल पर विवाद पैदा करने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्हें ताजमहल में प्रवेश करने और पूजा करने से रोक दिया गया था. इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर हिंदू राष्ट्र की मांग की थी.
‘This is a mall of Jihadis, they will conduct Jihad here’
Jagadguru Paramhans Acharya Maharaj had come to purify the Lulu Mall, but when the police stopped him from going to the #LuluMall, Baba got angry.#UttarPradesh #Lucknow #LuluMallLucknow #Namaz #HanumanChalisa pic.twitter.com/km2x5f3hBD
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) July 19, 2022
उल्लेखनीय है कि लखनऊ में लुलु मॉल के बाहर आयोजित विरोध प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही जिला और पुलिस प्रशासन की सतर्क कर चुके हैं.
उन्होंने लखनऊ प्रशासन को असामाजिक तत्वों को सांप्रदायिक सौहार्द्र और अराजकता फैलाने से रोकने के निर्देश दिए हैं.
Physical attack on uniformed police officers,what action you are going to take @Uppolice #LuluMallLucknow pic.twitter.com/WAqEohxjAd
— Shafeeq (@okey_sheri) July 19, 2022
उन्होंने कहा, “अधिकारियों को मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और इस तरह की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मॉल में गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश कर रहे उपद्रवियों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारिक प्रतिष्ठान लुलु मॉल को राजनीतिक गढ़ में बदल दिया गया है.
उन्होंने निर्देश दिया है, “कुछ लोगों द्वारा अनावश्यक बयान दिए जा रहे हैं और मॉल में आने वाले लोगों की आवाजाही में बाधा डालने के लिए प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं. किसी को भी प्रार्थना या अन्य कार्यक्रम आयोजित करके सड़क पर यातायात बाधित करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.”
आईएएनएस