अयोध्या दीपोत्सव: एक साथ बने दो विश्व रिकॉर्ड, 25 लाख से ज्यादा दीयों से जगमगा उठी रामनगरी और …..

फोटो वाया आईएएनएस

The Hindi Post

अयोध्या | अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार भगवान राम के आगमन पर दीपोत्सव का आयोजन हुआ. इस दौरान 25 लाख 12 हजार 585 दीये जलाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है. इसके साथ 1 हजार 121 लोगों ने एक साथ सरयू आरती कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया.

इस दौरान राम की पैड़ी, चौधरी चरण सिंह घाट और भजन संध्या स्थल पर दीयों को जलाया गया है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का शुभारंभ पहला दीया जलाकर किया. उनके साथ प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी मौजूद रहे.

रामलला की मौजूदगी में बुधवार को पहला दीपोत्सव मनाया गया. सीएम योगी बुधवार शाम श्री राम मंदिर भी पहुंचे. सीएम योगी ने सबसे पहले मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का दर्शन किया, फिर उनके चरणों में श्रद्धा निवेदित की. इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने प्रभु के समक्ष दीप प्रज्वलित किए. बाहर भी मुख्यमंत्री ने पांच-पांच दीये जलाए. वहीं मंदिर प्रांगण में हजारों दीप प्रज्वलित किए गए.

सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो चल रहा है. दीयों और रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाता घाट, साउंड-लाइट शो के जरिए रामलीला का वर्णन किया जा रहा है. रामलला की मौजूदगी में पहले दीपोत्सव पर इस बार योगी सरकार ने अनूठी पहल की. पहली बार 1,121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू मैया की आरती की.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम अविरल सरयू तीरे बने घाट पर मैया की आरती की. 1121 वेदाचार्य एक ही रंग के परिधान में एक स्वर में सरयू मैया की आरती करते रहे. इसमें एक तरफ जहां आध्यात्मिकता का रंग था, वहीं दूसरी तरफ यह अनूठा आयोजन जनमानस में योगी सरकार की छवि को और निखार रहा था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसकी घोषणा भी की. आरती से पहले मुख्यमंत्री ने मां सरयू की पूजा-अर्चना भी की.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!