कड़ी सुरक्षा के बीच, अतीक अहमद, अशरफ और पूर्व विधायक खालिद अजीम को रखा गया नैनी सेंट्रल जेल में

The Hindi Post

प्रयागराज (यूपी) | माफिया डॉन से नेता बने अतीक अहमद को सोमवार शाम कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल लाया गया.

यूपी पुलिस 2007 के अपहरण मामले में मंगलवार को अतीक को प्रयागराज की एक अदालत में पेश करेगी. इसी कारण से उसे गुजरात की सबरमती जेल से प्रयागराज (यूपी) लाया गया है.

अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी कोर्ट में सुनवाई के लिए बरेली से नैनी जेल लाया गया है.

दोनों भाइयों को अलग-अलग बैरक में रखा गया है और लखनऊ में पुलिस मुख्यालय द्वारा सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है.

पुलिस टीम रविवार शाम अहमदाबाद से रवाना हुई थी और प्रयागराज पहुंचने से पहले काफिले ने 24 घंटे से अधिक समय तक यात्रा की.

इसके साथ ही, पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ को लेकर लेकर भी पुलिस का काफिला नैनी सेंट्रल जेल पहुंच गया है. अशरफ का नाम भी 2007 के एक अपहरण केस में दर्ज है. इसलिए उसको भी प्रयागराज कोर्ट में कल पेश किया जाएगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!