दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी, पिछले सात दिनों में दुगने हुए मामले

0
305
फोटो: आईएएनएस (सांकेतिक तस्वीर)
The Hindi Post

विज्ञापन
विज्ञापन

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने का क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार को 366 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। इससे पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 3.95 प्रतिशत हो गया।

अच्छी बात यह रही कि लगातार तीसरे दिन किसी की कोरोना के कारण मृत्यु नहीं हुई। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,158 पर स्थिर है।

गुरुवार को कोविड के 325 मामले रिकॉर्ड किए गए थे और पॉजिटिविटी रेट 2.39 प्रतिशत था।

आठ अप्रैल को दिल्ली में 146 मामले सामने आए थे और उस दिन पॉजिटिविटी रेट मात्र 1.39 प्रतिशत था। एक हफ्ते के अंदर (अप्रैल 8 से लेकर अप्रैल 15) के बीच कोरोना के मामले दुगने हो गए है और यह चिंता का विषय है।

आपको बताते चले, अप्रैल 9 को 160 केस, 10 को 141, 12 अप्रैल को 202 और अप्रैल 13 को 299 केस दर्ज किए गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

 


The Hindi Post