भारत ने तोड़ा सर्वाधिक बार एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का रिकॉर्ड, मलेशिया को फाइनल में हराया
भारतीय हॉकी टीम चौथी बार एशियन चैंपियन बन गई है. टीम इंडिया ने शनिवार (12 अगस्त) को चेन्नई में हुए रोमांचक फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हरा दिया. टीम इंडिया ने पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी खिताब जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे चौथी बार ये खिताब अपने नाम किया है.
इससे पहले 2018 में टीम इंडिया ने ये खिताब अपने नाम किया था.
The chants of Vande Mataram fill the stadium after India comes back into the game. #HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 pic.twitter.com/Mn5ccxSG4A
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 12, 2023
आज के फाइनल में भारत के स्टार आकाशदीप सिंह रहे, जिन्होंने टीम के लिए आखिरी गोल दागा.
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में 7 मैच खेले और 6 मैच जीते. सिर्फ एक मैच ड्रॉ रहा.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क