ASI की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, शूटर ने की आत्महत्या
नई दिल्ली | दिल्ली में दिल दहला देने वाली घटना घटी है. दरअसल, उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को एक ASI (दिल्ली पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.
उन्होंने बताया कि फायरिंग की इस घटना में एक राहगीर घायल हो गया.
इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद, हमलावर ने खुद को गोली मार ली. उसकी भी मौत हो गई है. मृतक ASI की पहचान दिनेश शर्मा के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति का नाम अमित कुमार है. अमित का इलाज GTB अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि ASI दिनेश शर्मा दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा में तैनात थे. शर्मा अपनी बाइक से जा रहे थे जब उनकी हत्या की गई.
पुलिस के अनुसार, नंद नगरी थाने को मंगलवार सुबह 11:42 बजे मीत नगर फ्लाईओवर पर हुई घटना के संबंध में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंची पुलिस ने दिनेश शर्मा और अमित कुमार को GTB अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने शर्मा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अमित कुमार का इलाज जारी है. अमित कुमार घटना के समय अपनी स्कूटी से मीत नगर फ्लाईओवर से होते हुए कही जा रहे थे. उनके पीठ में गोली लगी है.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा, “मुकेश नाम के शख्स ने ASI शर्मा और कुमार को गोली मारी है. मुकेश जबरन एक ऑटो-रिक्शा में बैठ गया. जब ऑटो-रिक्शा चालक ने विरोध किया तो उसने फायर कर दिया. इस घटना में ऑटो-रिक्शा चालक बाल बाल बच गया.”
DCP ने आगे कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि ऑटो-रिक्शा की पिछली सीट पर बैठे हुए मुकेश ने खुद को सिर में गोली मार ली थी. GTB अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके सिर में दो घाव हैं.
DCP ने कहा कि उन्हें ऑटो-रिक्शा की पिछली सीट से 7.65 mm की पिस्टल मिली है. साथ ही फ्लाईओवर पर तीन जगहों से कई जिंदा और खाली खोखे भी मिले है. हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चला है. ज्योति नगर थाने में आर्म्स एक्ट, हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)