इस स्टार भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास लेने की घोषणा की

Story By IANS
The Hindi Post

ब्रिस्बेन | भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में टेस्ट सीरीज के ड्रा रहे तीसरे मैच के बाद अश्विन ने यह फैसला लिया. एडिलेड में खेला गया डे-नाईट टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट मैच था.

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर संन्यास ले रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए कुल 106 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24 की औसत से 537 विकेट लिए.

अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के पहले तीन टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक ही टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट) खेला. इसमें उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया.

𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭:𝐓𝐰𝐢𝐭𝐭𝐞𝐫/@𝐚𝐬𝐡𝐰𝐢𝐧𝐫𝐚𝐯𝐢𝟗𝟗

इससे पहले अश्विन भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे जहां भारत को 0-3 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. उस सीरीज में अश्विन का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 41.2 की औसत से सिर्फ नौ विकेट लिए थे.

अश्विन के नाम छह टेस्ट शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 3503 टेस्ट रन भी हैं और वह 300 विकेट व 3000 रन का डबल करने वाले दुनिया के सिर्फ 11वें ऑलराउंडर हैं. उनके नाम मुथैया मुरलीधरन के बराबर सर्वाधिक 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड हैं.

अगर वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो उनके नाम 116 मैचों में 33 की औसत और 4.93 की इकॉनमी से 156 विकेट हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/25 रहा है. उन्होंने वनडे में एक अर्धशतक की मदद से 707 रन बनाए हैं जबकि टी20 में उन्होंने 65 मैचों में 6.90 की इकॉनमी और 23 की औसत से 72 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/8 का रहा है.

Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!