दंगे के आरोपी को असदुद्दीन ओवैसी ने दिया टिकट, लड़ेंगे दिल्ली विधानसभा चुनाव

असदुद्दीन औवेसी (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रहे हैं. इसी क्रम में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को चुनावी मैदान में उतार दिया है.

एआईएमआईएम ने ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. इसकी जानकारी खुद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया के जरिए दी. मंगलवार को ताहिर हुसैन की पत्नी और बेटे ने एआईएमआईएम चीफ ओवैसी से उनके घर पर मुलाकात की.

असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, ”एमसीडी पार्षद ताहिर हुसैन एआईएमआईएम में शामिल हो गए हैं और आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से हमारे उम्मीदवार होंगे. उनके परिवार के सदस्य और समर्थक आज मुझसे मिले और पार्टी में शामिल हुए.”

उधर, ताहिर हुसैन को एआईएमआईएम द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया दी. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ओवैसी ने मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. यह वही ताहिर हुसैन है जिसने यमुना पार में दंगा किया, बेकसूर लोगों को मारा, हिंदुओं के घरों को जलाया और आईबी के अधिकारी अंकित शर्मा का कत्ल किया. ओवैसी ने एकदम स्पष्ट किया है कि वह उन लोगों को सम्मानित कर रहे हैं, जो हिंदुओं के घर जला रहे हैं, हिंदुओं को मार रहे हैं. यह बहुत ही स्पष्ट है कि उन लोगों को उत्साहित किया जा रहा है उन लोगों को इनाम दिया जा रहा है. ओवैसी के द्वारा ऐसे लोगों को विधायक और सांसद बनाया जाएगा. यह नफरत भरी राजनीति है. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.

ताहिर हुसैन फरवरी 2020 में दिल्ली में हुए दंगों का आरोपी है. वह आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद का चुनाव भी जीत चुका है. हालांकि, दिल्ली दंगों में नाम आने के बाद पार्टी ने हुसैन को निलंबित कर दिया था.

IANS/Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!