अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर उनकी पत्नी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने
दिल्ली शराब घोटाले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी.
पिछली सुनवाई में ही शीर्ष अदालत ने इस बात के संकेत दे दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है.
कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने को कहा है.
इससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी जमानत का विरोध किया था. ED ने कहा था कि सामान्य नागरिक की तुलना में एक राजनेता किसी विशेषाधिकार का दावा नहीं कर सकता. अपराध करने पर उसे किसी अन्य नागरिक की तरह ही गिरफ्तार और हिरासत में लिया जा सकता है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई हैं. उन्होंने X पर एक पोस्ट में लिखा, “हनुमान जी की जय, ये लोकतंत्र की जीत है, लाखों – करोड़ों लोगों की दुआओं और आशीर्वाद का फल है. सभी को कोटि कोटि धन्यवाद.”
हनुमान जी की जय🙏 ये लोकतंत्र की जीत है। लाखों – करोड़ों लोगों की दुआओं और आशीर्वाद का फल है। सभी को कोटि कोटि धन्यवाद 🙏
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) May 10, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क