“किसी का भी कम पढ़ा-लिखा होना कोई गुनाह नहीं हैं…” अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी की डिग्री पर उठाए सवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर हमलावर है. इस क्रम में शनिवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का पढ़ा लिखा होना बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी के बयान देश को विचलित करते हैं. उन्होंने कहा था कि नाले की गैस से चाय बनाई जा सकती हैं, बादल के पीछे राडार नहीं पकड़ पाएगा, ग्लोबल वार्मिंग नाम की कोई चीज नहीं हैं, कनाडा में a+b x () स्क्वायर कहने की कोशिश कर रहे थे. जब एयरफोर्स, वैज्ञानिक और बच्चों ने जब ये बयान सुने तो उन्हें अटपटा लगा.”
केजरीवाल ने आगे कहा, “गुजरात हाई कोर्ट का आर्डर आया कि पीएम की डिग्री की जानकारी नहीं ले सकते. इससे देश स्तब्ध हैं. ऐसे में संदेह होता है कि क्या प्रधानमंत्री पढ़े लिखे हैं. आजाद भारत में जानकारी लेना तो हर नागरिक का अधिकार है. कम पढ़ा-लिखा होना गुनाह नहीं है. आज युवा रोजगार चाहता है, महंगाई से छुटकारा चाहता है. ऐसे में देश का प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना चाहिए.”
उन्होंने कहा कि अगर डिग्री है और सही है तो दिखाई क्यों नहीं जा रही है. “या तो ये हो सकता हैं कि अहंकार में नहीं दिखा रहे हों. जनता के मन में दूसरा सवाल यह है कि हो सकता है डिग्री फर्जी हो”.
गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को केजरीवाल पर ये कहते हुए 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है कि उन्होंने अपनी पब्लिसिटी के लिए कोर्ट का समय बर्बाद किया. कोर्ट ने PMO को भी कहा है कि उन्हें पीएम की सार्वजनिक करने की कोई जरूरत नहीं है.
देखिये वीडियो –
PM Modi के बयान देश को विचलित करते हैं-
▪️नाले की Gas से चाय बनाना
▪️बारिश में Radar से बच जाना
▪️Global Warming नाम की कोई चीज़ नहीं
▪️Canada में a+b x () square कहने की कोशिश कर रहे थेAirforce, वैज्ञानिक, बच्चों ने जब ये बयान सुने तो उन्हें अटपटा लगा
– CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/Lin85igFtp
— AAP (@AamAadmiParty) April 1, 2023
भारत के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे हों — क्यों ज़रुरी है❓
एक अनपढ़ प्रधानमंत्री देश को कैसे पीछे ले जाते हैं❓
— CM @ArvindKejriwal ने समझाया: pic.twitter.com/1uP7WCMY8u
— AAP (@AamAadmiParty) April 1, 2023
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क