अरविंद केजरीवाल ने किया हाई कोर्ट का रुख
CM अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में है. शनिवार को उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.
उन्होंने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में अपनी रिमांड को चुनौती दी है. केजरीवाल ने अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की है.
आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को को उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू में पेश किया गया था. कोर्ट ने उन्हें 06 दिन की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया था.
केजरीवाल ने हाई कोर्ट में अपनी याचिका में दलील दी कि गिरफ्तारी और रिमांड का आदेश अवैध हैं और वह तुरंत हिरासत से रिहा होने के हकदार हैं. उन्होंने अपनी याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग की थी. इस पर कोर्ट ने उनकी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध और सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क