यूपी कांग्रेस प्रमुख की गिरफ्तारी अलोकतांत्रिक : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली | प्रवासी मजदूरों को लेकर चल रही तनातनी के बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यहां मंगलवार को कहा कि कहा कि यह अलोकतांत्रिक और मानवीय सिद्धांत का उल्लंघन है। उन्होंने गिरफ्तार कांग्रेस नेता की फौरन रिहाई की मांग की है।
प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा, “महामारी के प्रकोप के बीच बेबुनियाद आरोपों के आधार पर यूपी कांग्रेस प्रमुख को जेल में डाल दिए जाने से योगी सरकार की अलोकतांत्रिकऔर अवसरवादी मानसिकता का पता चलता है। यह सभी मानवीय सिद्धांतों का उल्लंघन है।”
उन्होंने कहा, “हम उनके लिए न्याय की मांग करते हैं और उन्हें जब तक रिहा नहीं किया जाता, हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे।”
Throwing him into prison on baseless charges during a pandemic reveals the undemocratic and single mindedly opportunistic mindset of the Yogi Government and violates all humanitarian principles.
We demand justice for him and will continue to fight until it is delivered.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 26, 2020
इस ट्वीट के साथ प्रियंका ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें लल्लू प्रवासियों को राहत सामग्री देते दिखाई दे रहे हैं।
आईएएनएस