सेना का ट्रक पहाड़ी से नीचे लुढ़का, इतने जवानों की हुई मौत, VIDEO
बांदीपोरा | जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सेना का एक वाहन खराब मौसम और शून्य दृश्यता के कारण फिसल कर खाई में गिर गया. हादसे में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह जानकारी भारतीय सेना की ओर से दी गई.
हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का वाहन ड्यूटी पर था. उसी दौरान फिसलन और दृश्यता में कमी के कारण चालक का उस पर से नियंत्रण खत्म हो गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा. इसके बाद स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया.
हालांकि सेना के अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने का बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, “जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण फिसलकर खाई में गिर गया. घायल सैनिकों को स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत खाई से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन दुर्घटना में तीन जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है.”
Army truck rolls down a hill near Saderkoot Payeen, Bandipore, 7 jawans injured, some critical
The truck rolled down after the driver lost control on a curve. All injured have been hospitalised pic.twitter.com/Rh4FMci5zA
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) January 4, 2025
IANS/Hindi Post Web Desk