सेना का ट्रक पहाड़ी से नीचे लुढ़का, इतने जवानों की हुई मौत, VIDEO

The Hindi Post

बांदीपोरा | जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सेना का एक वाहन खराब मौसम और शून्य दृश्यता के कारण फिसल कर खाई में गिर गया. हादसे में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह जानकारी भारतीय सेना की ओर से दी गई.

हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का वाहन ड्यूटी पर था. उसी दौरान फिसलन और दृश्यता में कमी के कारण चालक का उस पर से नियंत्रण खत्म हो गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा. इसके बाद स्थानीय निवासियों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया.

हालांकि सेना के अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने का बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, “जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण फिसलकर खाई में गिर गया. घायल सैनिकों को स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत खाई से न‍िकाला गया और अस्‍पताल पहुंचाया गया. लेक‍िन दुर्घटना में तीन जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है.”

IANS/Hindi Post Web Desk


The Hindi Post
error: Content is protected !!