कानपुर। 2 दिन पहले कानपुर के कैंट एरिया में सामने आए रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी कर्नल नीरज गहलोत को गिरफ्तार कर लिया है| सीओडी में तैनात कर्नल नीरज गहलोत पर उसके ही एक कारोबारी दोस्त की पत्नी ने रेप का मुकदमा दो दिन पहले दर्ज कराया था। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही कर्नल फरार चल रहे थे। पुलिस ने कैंट में दो बार कर्नल को नोटिस भी सर्व कराया था| इसके बाद भी वह नहीं मिल रहे थे हालांकि उनका मोबाइल लगातार ऑन था।
इधर पुलिस ने रेप का आरोप लगाने वाली रशियन महिला का मेडिकल टेस्ट कराने के साथ ही मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज करवाए। मामला बड़े सैन्य अधिकारी से जुड़ा होने की वजह से पुलिस बेहद संभल कर कार्रवाई कर रही है। मंगलवार शाम को कर्नल नीरज गहलोत को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि कैंट पुलिस ने की है।
क्या है मामला
लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाले कारोबारी दोस्त को उनकी रशियन मूल की पत्नी और बेटे को कानपुर में सीओडी में तैनात कर्नल नीरज गहलोत ने बीते शनिवार को कैंट स्थित अपने घर डिनर के लिए बुलाया था। आरोप है कर्नल ने ड्रिंक्स में नशे की गोली मिलाकर कारोबारी दोस्त और उनकी पत्नी को दी। दोस्त के बेहोश होने पर कर्नल उनकी पत्नी को कमरे में ले गया और रेप किया।
इस दौरान कर्नल ने विरोध करने पर महिला को मारा पीटा भी साथ ही बच्चे को भी धमकी दी थी। होश आने पर महिला के पति को अपने कर्नल दोस्त कि इस हरकत का पता चला था । जिसके बाद उसने कैंट थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी|
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे