अनुराग ठाकुर ने दी मुझे गाली, नहीं चाहिए …… , लोक सभा में बोले राहुल गांधी, VIDEO
नई दिल्ली | लोकसभा में मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने जातिगत गणना के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया.
ठाकुर ने कहा, “जिसकी जाति का पता नहीं है, वह जातिगत गणना की बात कर रहे हैं.”
अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती. आजकल कुछ लोगों पर जातिगत जनगणना का भूत सवार है.
अनुराग ठाकुर के ‘जाति’ संबंधी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है, लेकिन मुझे इनसे माफी नहीं चाहिए. मुझे इसकी जरूरत नहीं है. आप मुझे जितना चाहें अपमानित कर सकते हैं, लेकिन आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि हम संसद में जाति जनगणना विधेयक पारित कराएंगे. गरीबों और वंचितों के लिए आवाज उठाने वालों को अक्सर गालियां मिलती हैं. हम सभी गालियां सहने के लिए तैयार हैं और जाति जनगणना करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
Delhi: “Whoever raises the issue of Dalits, Adivasis and backward classes in this country, whoever fights for them, has to face abuses and I will happily take all these abuses… we will show by doing caste census…” says Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/03aYymJxRX
— IANS (@ians_india) July 30, 2024
हंगामे के बीच राहुल गांधी ने कहा, “इस देश में जो भी दलितों के लिए बोलता है, उनके लिए लड़ता है, उसे दूसरों से गालियां खानी पड़ती हैं. मैं सारी गालियां खुशी-खुशी खा लूंगा. महाभारत में अर्जुन की तरह मैं केवल मछली की आंख देख रहा हूं. हम जाति जनगणना कराएंगे. आप मुझे जितनी चाहें उतनी गालियां दे सकते हैं.”
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के बयान पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि आप किसी की जाति कैसे पूछ सकते हैं? आप किसी की जाति नहीं पूछ सकते.