कांग्रेस को झटका! एक और नेता ने पार्टी छोड़ी

The Hindi Post

कांग्रेस को एक और झटका लगा है. उसके एक और नेता ने पार्टी छोड़ दी है. दरअसल, मुंबई के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद एम. देवड़ा ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी दी है.

सात बार के सांसद कांग्रेस नेता दिवंगत मुरली एस देवड़ा के बेटे मिलिंद ने कहा, “मेरे राजनीतिक यात्रा में आज एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ है. मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है. पार्टी के साथ अपने परिवार के 55 साल के रिश्ते को समाप्त कर रहा हूं.”

मिलिंद देवड़ा (फाइल फोटो | आईएएनएस)
मिलिंद देवड़ा (फाइल फोटो | आईएएनएस)

उन्होंने कांग्रेस में वर्षों से मिले अटूट समर्थन के लिए सभी नेताओं, सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

मिलिंद देवड़ा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ शिवसेना में शामिल हो सकते है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!