एक और हादसा: लैंड होने के दौरान विमान के एक हिस्से में लगी आग
दक्षिण कोरिया में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक यात्री विमान लैंड होने के दौरान रनवे से फिसल गया. इसके बाद विमान हवाई अड्डे की दीवार से जा टकराया. इससे विमान न केवल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया बल्कि उसमें आग लग गई. यह दुखद हादसा मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ. इसमें 179 लोगों की जान चली गई और केवल दो लोग ही जिंदा बचे. विमान में कुल 181 लोग सवार थे.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, अधिकारियों का मानना है कि विमान पक्षियों के झुंड से टकरा गया था जिसके कारण उसके लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी.
इस हादसे के कुछ ही घंटे बाद एक और दुर्घटना घटी है. हालांकि इस हादसे में यात्री सुरक्षित है. इस बार हैलिफैक्स एयरपोर्ट (कनाडा) पर रनवे से फिसलने के बाद एयर कनाडा के विमान के एक हिस्से में आग लग गई. आग का वीडियो विमान में बैठे यात्रियों ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया. इसमें आग की लपटें दिख रही है.
CBC न्यूज के अनुसार, PAL एयरलाइंस द्वारा संचालित एयर कनाडा की फ्लाइट 2259, सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड से आई थी. लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान में आग लग गई. फ़िलहाल यात्री सुरक्षित है.
BREAKING: An Air Canada flight reportedly made an emergency landing at Halifax airport after its landing gear failed.
— حسن سجواني 🇦🇪 Hassan Sajwani (@HSajwanization) December 29, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रनवे पर विमान का एक टायर सही तरीके से नहीं खुल पाया था. इस वजह से विमान का बैलेंस बिगड़ गया और विमान का पंख रनवे से रगड़ने लगा जिससे आग लग गई.
विमान में सवार एक यात्री ने CBC न्यूज़ को बताया, “विमान बाईं ओर लगभग 20 डिग्री के कोण पर धंसने लगा और जैसे ही ऐसा हुआ हमने एक बहुत तेज आवाज सुनी. यह आवाज दुर्घटना की आवाज की तरह लग रही थी.”
घटनास्थल से आए वीडियो में विमान के पंख रनवे से टकराते हुए दिखाई दे रहे है. इस टकराने के कारण आग लग जाती है. यह एक भयावह दृश्य था. वीडियो में यात्रियों को विमान में बैठे हुए देखा जा सकता है.
हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है. उन्हें चिकित्सा सहायता देने के लिए हैंगर में ले जाया गया है.
लैंडिंग गियर में अगर खराबी कैसे आई तो इसकी जांच होगी. विमानन प्राधिकारियों और एयर कनाडा के प्रतिनिधियों को अभी यह निर्धारित करना है कि जो समस्या आई थी वो यांत्रिक थी या प्रक्रियागत थी या फिर बाह्य कारकों के कारण ऐसा हुआ था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क