श्रीलंका में हालात खराब, प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के घर को लगाई आग

0
449
The Hindi Post

श्रीलंका में गहराते आर्थिक संकट के बीच लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सरकारी आवास पर कब्जा करने के बाद अब प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के कोलम्बो में स्थित निजी आवास में आग लगा दी हैं.

इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हे रोकने की बहुत कोशिश की पर वो कामयाब नहीं हो सके. इस पर प्रदर्शनकारियों ने उन पर पथराव कर दिया.

शनिवार दोपहर में प्रदर्शकारियों के राष्ट्रपति आवास में जबरन घुसने से पहले ही राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे वहा से निकल भागे. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति आवास में जमकर तोड़फोड़ भी की.


The Hindi Post