कन्हैया लाल के हत्यारोपियों पर कोर्ट के बाहर भीड़ ने किया हमला, बरसाई चप्पलें

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

जयपुर | उदयपुर दर्जी हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों पर गुस्साई भीड़ ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अदालत परिसर के बाहर हमला कर दिया. भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच जब दोनों मुख्य आरोपियों को कोर्ट के बाहर लाया जा रहा था तो गुस्साई भीड़ ने उन पर बोतलों और चप्पलों से हमला कर दिया.

अदालत परिसर के बहार इकठ्ठा भीड़ ने दोनों आरोपियों को पीट दिया. इसके बाद वकीलों के समूह ने भी दोनों की पिटाई की. यह सब उस समय हुआ जब पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर जा रही थी.

एनआईए अदालत के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. फिर भी आरोपियों को बचाया नहीं जा सका. नाराज लोगों ने दोनों को मारा.

इससे पहले एनआईए कोर्ट ने मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद समेत सभी चार आरोपियों को 12 जुलाई तक 10 दिन की एनआईए रिमांड पर भेज दिया था.

अदालत परिसर के अंदर मौजूद कुछ वकीलों ने कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की.

28 जून को, कन्हैया लाल नाम के दर्जी की उनकी दुकान के अंदर नृशंस हत्या कर दी गई थी. यह घटना उदयपुर में हुई थी.

कन्हैया लाल की हत्या के सिलसिले में रियाज और गौस मोहम्मद को उस दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि मोहसिन और आसिफ के रूप में पहचाने जाने वाले दो और लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था.

एनआईए, राजस्थान पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के सहयोग से मामले की जांच कर रही है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!