8 करोड़ रूपए के नोटों से सजाया गया माँ का दरबार; मंदिर के फर्श, दीवार और छत पर चिपकाए गए नोट

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

विशाखापत्तनम | नवरात्र के पावन मौके पर देश भर के सभी मंदिर बेहद खूबसूरती से सजते है. मंदिरों का नजारा देखते ही बनता है. इन नौ दिनों में मंदिरों में भक्तों का ताता लगा रहता है.

मंदिर को सजाने के मामले में आंध्र प्रदेश का एक मंदिर सबसे आगे है. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के एक मंदिर को नवरात्र के मौके पर खूब सजाया गया है.

खास बात यह है कि इस मंदिर को 8 करोड़ रुपये के करेंसी नोटों और सोने के गहनों से सजाया गया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

वासवी कन्याका परमेश्वरी मंदिर की प्रबंधन समिति ने मंदिर की दीवारों और फर्श को 3.5 करोड़ रुपये के करेंसी नोट और गहनों से सजाया गया है. 1 रुपये से लेकर 2,000 रुपये तक के नोटों को भगवान की मूर्ति के चारों ओर, फर्श पर, और दीवारों पर चिपकाया गया है. मंदिर की छत पर भी नोट चिपकाए गए है.

135 साल पुराने इस मंदिर की समिति ने बताया कि करेंसी नोट और सोने के आभूषण भक्तों का दिया हुआ चढ़ावा है और उत्सव की समाप्ति के बाद यह सब उनको वापस कर दिया जाएगा.

यह पहली बार नहीं है जब आंध्र प्रदेश के किसी मंदिर को दशहरा समारोह के उपलक्ष्य में इस तरह से सजाया गया है. पिछले साल, नेल्लोर जिले के वासवी कन्याका परमेश्वर मंदिर को 5.16 करोड़ रुपये के करेंसी नोटों से सजाया गया था.

विज्ञापन
विज्ञापन

आयोजकों ने मंदिर को 2,000 रुपये, 500 रुपये, 200 रुपये, 100 रुपये, 50 रुपये और 10 रुपये के नोटों से बनी माला और गुलदस्ते से सजाया था. नवरात्रि समारोह के दौरान बड़ी संख्या में भक्त धन की देवी ‘धनलक्ष्मी’ के अवतार की पूजा करते हैं.

इससे पहले, तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में कन्याका परमेश्वरी मंदिर को 1,11,11,111 रुपये के करेंसी नोटों से सजाया गया था. 2017 में, मंदिर समिति ने 3,33,33,333 रुपये के करेंसी नोटों से मंदिर को सजाया था.

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!