US: तीन भारतीयों की दर्दनाक मौत, जमी हुई झील पर घूम रहे थे तभी बर्फ टूट गई
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले एक दंपति की अमेरिकी राज्य एरिजोना (Arizona) में जमी हुई झील में डूब जाने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ, यह लोग बर्फ से जमी झील पर घूम रहे थे.
कोकोनिनो काउंटी (Coconino County) में वुड्स कैन्यन झील (Woods Canyon Lake) में 26 दिसंबर को हुए हादसे में नारायण मुड्डाना (40) और हरिता मुड्डाना (36) की मौत हो गई.
आपातकालीन आपदा टीमों ने बचाव अभियान चलाया जिसके बाद हरिता का शव उसी दिन मिल गया था जबकि उनके पति का शव अगले दिन बरामद हुआ.
एरिजोना राज्य में सात साल से रह रहे भारतीय दंपति अपनी बेटियों पुजिता (12) और हर्षिता (10) के साथ झील पर गए थे. झील की तस्वीरें लेने के दौरान अचानक बर्फ की परत टूट गई और दोनों ठंडे पानी में जा गिरे. दोनों बच्चे सुरक्षित हैं.
खबरों के मुताबिक, एक अन्य व्यक्ति जो भारत के ही रहने वाले थे, की भी इसी झील में डूब पर मौत हो गई हैं. मृत्य व्यक्ति की पहचान गोकुल मेदिसेटी (47) के रूप में हुई हैं, लेकिन उनके बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.
जिस समय यह घटना हुई हैं, उस समय बर्फीले तूफान ने अमेरिका में तबाही मचाई हुई हैं. बर्फीले तूफान के कारण अमेरिका में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस