रोड शो कर रहे आंध्र प्रदेश के CM पर कथित तौर पर फेंका गया पत्थर, आंख के ठीक ऊपर लगी चोट, किया गया उपचार | VIDEO
विजयवाड़ा | आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में शनिवार को चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात लोगों ने कथित तौर मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी पर पत्थर फेंके जिससे वह घायल हो गए.
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बाईं भौंह पर पत्थर से चोट लगी है. डॉक्टरों ने उन्हें बस में तुरंत प्राथमिक उपचार प्रदान किया.
घटना ‘मेमंथा सिद्धम् यात्रा’ के दौरान उस समय हुई जब वह एक विशेष प्रचार बस पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन कर रहे थे.
जगन मोहन रेड्डी के बगल में खड़े वाईएसआरसीपी के विधायक वेलमपल्ली को भी बाईं आंख में चोट लगी है.
Watch: AP CM Y.S. Jagan Mohan Reddy gets injured during the Memantha Siddham roadshow in Vijayawada. He was given first aid immediately. pic.twitter.com/NMJvx7pK0Z
— IANS (@ians_india) April 13, 2024
आपको बता दे कि यह घटना सिंह नगर ढाबा कोटला केंद्र पर उस समय हुई जब वाईएसआरसीपी प्रमुख वाईएस जगन मोहन रेड्डी, अगले महीने होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे.
वाईएसआरसीपी नेताओं को संदेह है कि जगन मोहन रेड्डी पर कैट बॉल फेंका गया था जिससे वह घायल हो गए.
प्राथमिक उपचार के बाद जगन मोहन रेड्डी ने अपनी बस यात्रा जारी रखी. विजयवाड़ा के वाईएसआरसीपी नेताओं ने आरोप लगाया है कि हमले के पीछे तेलुगुदेशम पार्टी के पदाधिकारियों का हाथ है.
आईएएनएस