शमशान में चिता के बगल में लेट गया बुजुर्ग शख्स, सामने आया वीडियो
यूपी के कानपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति को जलती चिता के बगल में सोते हुए देखा जा सकता है. यह दृश्य हैरान करने के साथ ही परेशान करने वाला है क्योंकि आमतौर पर लोग शमशान घाट में जाने से भी डरते हैं. तो अब सवाल यह उठता हैं कि यह बुजुर्ग व्यक्ति जलते शव के बगल में क्यों लेटा था?
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर के कोहना थानाक्षेत्र के भैरव घाट का है.
न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग को ठंड़ लग रही थी इसलिए वह चिता के बगल में लेट गया था. बुजुर्ग ने कहा कि उन्हें सर्दी लग रही थी, इसलिए यहां आकर लेट गए थे.
बता दे कि इस समय कानपुर में कड़ाके की ठंड़ पड़ रही है. दिन का तापमान भी सामान्य से कम चल रहा है. ऐसे में लोग अपने को सर्दी से बचाने की कवायद में लगे हुए है. बुजुर्ग ने भी प्रयास किया कि वह ठंड़ से अपने आप को बचा पाए. इसलिए वो चिता के बगल में लेट गए.
UP: In Kanpur, an elderly man lay down at the level of a burning pyre. When asked he said – “I was feeling cold.”
Modi-Yogi should also see this picture of poverty & helplessness.
Video : Dileep Singhpic.twitter.com/CgJae9rahY
— ✎𝒜 πundhati🌵🍉🇵🇸 (@Polytikles) December 30, 2023
कुछ लोगों ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और यह जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड हुआ, इसने सब का ध्यान अपनी ओर खींचा.
वैसे तो प्रशासन गरीबों ओर जरुरतमंदो को कंबल देने का काम कर रहा है लेकिन फिर भी ऐसे कई लोग होते है जो सरकारी सुविधाओं से वंचित रह जाते है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क