अमूल, मदर डेयरी ने दूध के दाम में की बढ़ोतरी, कल से लागू होंगे नए रेट

0
403
The Hindi Post

17 अगस्त से देश में दूध के दामों में बढ़ोतरी होने जा रही है। अमूल और मदर डेयरी दोनों ने दूध के दाम बढ़ा दिए है। दूध के दाम में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।

अब 500 एमएल अमूल गोल्ड 31 रुपए का मिलेगा। अमूल ताजा के 500 एमएल की कीमत होगी 25 रुपए। वही अमूल शक्ति अब 28 रुपए (500 एमएल) का मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

मदर डेयरी का फुल क्रीम दूध अब 61 रूपये प्रति लीटर के दर से मिलेगा। टोंड मिल्क के नए दाम होंगे 53 रुपए प्रति लीटर।

कंपनी ने कहा कि कोस्ट ऑफ ऑपरेशन और प्रोडक्शन में बढ़ोतरी के कारण दाम बढ़ाने पड़ रहे है।

इससे पहले, अमूल ने फरवरी के महीने में दूध के दाम बढ़ाए थे। बीते मार्च के महीने में मदर डेयरी ने दाम बढ़ा दिए थे।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post